भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को टीटी नगर एसडीएम सर्कल (TT Nagar SDM Circle) में पदस्थ पटवारी मनीष लोधी (Patwari Manish Lodhi) को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते 12 दफ्तर स्थित शेड नंबर-7 से पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, 26 जुलाई को आवेदक सुनील कुशवाहा ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि कुशवाहा समाज को शासन की ओर से अंजलि कॉम्प्लेक्स के पास सेकंड स्टॉप तुलसी नगर भोपाल में भूमि आवंटित हुई थी। जहां वर्तमान में कुशवाहा समाज का कार्यालय है। इस भूमि की लीज रिन्यू कराने के लिए पटवारी मनीष लोधी ने स्वयं और राजस्व निरीक्षक के लिए प्राथमिक रूप से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया और मंगलवार को पटवारी मनीष लोधी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
पुलिस ने आवेदक को रंग लगे पाउडर वाले नोट देकर पटवारी के पास भेजा। कुछ देर तक बातचीत करने के बाद आवेदक ने जैसे पटवारी में हाथ में रुपए दिए तो पुलिस वहां पहुंच गई। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण बनाया गया। डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक मुकेश, आरक्षक अवध, आरक्षक बृज बिहारी पांडे की टीम ने कार्रवाई की।
No comments
Post a Comment