नई दिल्ली. श्रीराम समूह के फाउंडर आर. त्यागराजन (Founder of Shriram Group R. Thiagarajan) ने 750 मिलियन डॉलर (करीब 6 हजार करोड़ ) दान कर दिए। 86 साल के आर. त्यागराजन ने घर व कार छोड़कर लगभग पूरी संपत्ति अपने कर्मियों को दान में दी।
करोड़ों की प्रॉपर्टी सादगीभरा जीवन
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक होने के बाद भी त्यागराजन सादगीभरा जीवन जीते हैं। उन्होंने कई साल तक सामान्य हैचबैक कार का उपयोग किया। वे मोबाइल भी नहीं रखते, क्योंकि वो मोबाइल को ध्यान भटकाने वाला मानते हैं। उनका कहना है, गरीबों को लोन देना समाजवाद है। मैं फाइनेंस इंडस्ट्री में साबित करने आया कि बिना क्रेडिट हिस्ट्री व रेगुलर इनकम वालों को लोन देना उतना जोखिम भरा नहीं है।
1.08 लाख कर्मचारी
बतादें कि श्रीराम फाइनेंस प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह पर्सनल, बिजनेस, व्हीकल से लेकर कई तरह के लोन देती है। कंपनी इंश्योरेंस भी उपलब्ध कराती है। इस समूह में करीब 1.08 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।
No comments
Post a Comment