जबलपुर. रहस्यमय तरीके से सप्ताभर पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर से भाजपा अल्पसंख्यक सेल नागपुर की मंत्री सना उर्फ हिना खान लापता हो गई। जिसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन कटंगी के बेलखाडू में मिली है। उनका फोन दो अगस्त तक दोपहर दो बजे तक चालू था। इसके बाद से उनके तीनों फोन बंद हैं। नागपुर पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आये हैं। नागपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सना के तीनों फोन की लोकेशन निकाली थी। नागपुर पुलिस जबलपुर आई। गोराबाजार पुलिस के साथ कटंगी भी गई।
Also Read:Shahdol में बिड़ला ग्रुप के ओरियंट पेपर मिल में हुआ धमाका, 1 मजदूर की मौत 2 घायल
6 माह पहले हुई थी शादी, पति पर मारपीट का आरोप
सना के भाई मोबीन खान ने बताया, बहन ने 6 माह पहले बिलहरी के ढाबा मालिक अमित साहू उर्फ पप्पू से शादी की थी। 1 अगस्त को मां से बताकर जबलपुर निकली। रिश्तेदार इमरान को दो अगस्त को फोन से जबलपुर आने की जानकारी दी। उसी शाम फोन से पति पर मारपीट का आरोप लगाया। यह बात इमरान ने सना की मां को बताई। मां ने सना को फोन लगाया, पर बंद था। पति से पूछा तो कहा, विवाद के बाद सना घर से निकल गई थीं। पुलिस अमित के नौकर से पूछताछ कर रही है।
No comments
Post a Comment