राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ पर MP की लेडी IAS ने महिला सांसदों को दिखाया आइना, ट्वीट कर कहा मणिपुर की महिलाओं के दर्द को भी महसूस करें !

Thursday, 10 August 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल। देश की संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के कथित 'अशोभनीय व्यवहार' (indecent behavior) के खिलाफ विरोध जता रहीं महिला सांसदों को एक लेडी आईएएस अफसर (lady IAS officer) ने मणिपुर में हुई की घटना याद दिलाई है। मध्य प्रदेश की सीनियर महिला आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन (IAS officer Shailbala Martin) ने महिला सांसद से कहा कि, जरा यह भी सोचिये कि मणिपुर (Manipur) की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा? दरअसल उनका इशारा साफ तौर से हिंसाग्रस्त मणिपुर (Manipur) में सामने आए उस वीडियो की ओर था, जिसमें निर्वस्त्र करके दो महिलाओं को घुमाते देखा जा सकता है। 
Also Readउज्जैन में महाकाल के दर्शन का सबसे बड़ा रेकॉर्ड, सावन मास के 35 दिन में इतने करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

टिप्पणी के साथ एक पत्र भी साझा किया
आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन (IAS officer Shailbala Martin) ने ट्विटर पर कहा, ''जरा सोचिए मणिपुर (Manipur) की उन महिलाओं के बारे में कि उन्हें कैसा महसूस हुआ होगा?'' आईएएस अफसर मार्टिन ने अपनी टिप्पणी के साथ एक पत्र भी साझा किया है, जिस पर सदन में राहुल के कथित व्यवहार पर लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित कई महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश कैडर की नौकरशाह आईएएस अफसर मार्टिन वर्तमान में भोपाल में मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) में अतिरिक्त सचिव (additional secretary) के पद पर पदस्थ हैं। 

Also Readमुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज रीवा में करेंगे 'जनदर्शन' देंगे 153.317 करोड़ रुपए की सौगात

फ्लाइंग Kiss देते हुए बाहर निकल गए राहुल
बताया जा रहा है कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जब लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे तब उनकी कुछ फाइलें गिर गईं, जिन्हे उठाने के लिए जब वो झुके तो कुछ बीजेपी सांसद (BJP MP) उन पर हंसने लगे। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग Kiss देकर मुस्कुराते हुए बाहर चले गए। हालांकि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)का यह रिएक्शन कैमरे में कैद नहीं हुआ है। 

Also Readकरोड़पति निकला 45 हजार की सैलरी वाला स्टोर कीपर, आलीशान घर में गहने और कैश देखकर ढंग रह गई लोकायुक्त टीम

लोकसभा अध्यक्ष महिला सांसदों ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister for Women and Child Development Smriti Irani) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सदन में महिला सांसदों के प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसके बाद भाजपा (BJP) की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से मुलाकात की और केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved