Rewa: भाई ने मारपीट कर की थी बहन की हत्या, वारदात को छिपाने दिया एक्सीडेंट का रूप, जानिए पूरी घटना

Monday, 28 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर भाई व जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  हालांकि परिजनों ने एक्सीडेंट का रूप देकर वारदात को छिपाने का भरसक प्रयास किया लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें महिला का भाई भी शामिल है। सुनीता पति श्रीराम निवासी भलुहा थाना नईगढ़ी अपनी बहन के घर सोहागी आई थी। 17 तारीख को वह संदिग्ध अवस्था में सड़क पर घायल पड़ी थी, परिजन उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए। जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल होने की जानकारी दी गई। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिस पर एसजीएमएच चौकी से मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिए सोहागी थाने भिजवाई गई।

Also Read:MP: सीएम ने 'लाडली बहनों' के लिए खोला खजाना, मुफ्त प्लॉट, राखी के लिए 250 रुपये, 450 की रसोई गैस, और भी बहुत कुछ

जांच में मारपीट की घटना आई सामने

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो उक्त महिला के साथ मारपीट की जानकारी सामने आई। घटना दिनांक को महिला के साथ भाई लाला उर्फ प्रमोद पिता रामलाल निवासी सोनवर्षा चौकी लालगांव थाना गढ़ ने अपने रिश्तेदार सुगनू निवासी प्रतापगढ़ यूपी के साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने उसे सड़क के किनारे मरणासन्न हालत होने तक पीटा। बाद में इसे एक्सीडेंट बताकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने एसजीएमएच सहित पुलिस को भी एक्सीडेंट की ही जानकारी दी। लेकिन सच अधिक समय तक नहीं छिप पाया और पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

Also Readनीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर PM मोदी ने की दिल खोलकर तारीफ, देशभर में जश्न का माहौल

अत्यधिक नशा करती थी महिला
पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला के नशे का आदी थी। दो माह पूर्व महिला अपने ससुराल में झगड़ा कर चली आई थी। वह अत्यधिक शराब का सेवन करती थी और अक्सर घर वालों की आपत्ति के बाद भी इधर-उधर लोगों के साथ घूमती रहती थी। घटना दिनांक को भी वह अपने बहन के घर के बाहर बैठी हुई थी जहां बहनोई सहित अन्य लोग बैठकर शराब पी रहे थे। उस समय बहन के साथ महिला का विवाद हुआ, जिस पर नाराज होकर वह तीन लोगों के साथ ढाबे में खाना खाने चली गई। वहां से जब लौटकर आ रही थी, तभी रात दस बजे उसे भाई और रिश्तेदार मिल गए जिन्होंने उसके साथ मारपीट की।

Also Read:हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सख्ती, 2 जिलों में धारा-144 लागू, इंटरनेट बैन, स्कूल-कॉलेज भी बंद

हत्या का प्रकरण दर्ज
जांच में अब सत्यता सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। इसमें भाई लाला के अलावा सुगनू व बहनोई पुरुषोत्तम निवासी सोहागी को नामजद कर लिया है। जीजा ने घटना की जानकारी होने के बाद भी एक्सीडेंट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर वह नामजद हुआ है। भाई व जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि रिश्तेदार सुगून अभी फरार चल रहा है।

Also Read:चंद्रयान-3 की पहली खोज, चांद के दक्षिणी ध्रुव के तापमान का चला पता, लैंडर विक्रम के पेलोड ने भेजी जानकारी

मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
गोकुलानंद पाण्डेय, थाना प्रभारी सोहागी के मुताबिक एक महिला की एक्सीडेंट से मौत होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। घटना की जांच की गई तो महिला के साथ मारपीट की जानकारी सामने आई। महिला को उसके भाई ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पीटा था और घर वालों ने अपराध को छिपाने के लिए इसे एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया। जांच में साक्ष्य सामने आने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में जिनके नाम सामने आयेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।








No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved