Khandwa Accident: डंपर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, पांच युवकों की मौत, कार को काटकर निकले गए शव

Saturday, 19 August 2023

/ by BM Dwivedi

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 18 अगस्त शुक्रवार की रात को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि यह हादसा रात करीब दो बजे पुनासा के पास सनावद मार्ग पर दौलतपुर फाटे के पास हुआ। दुर्धटना में जान गवाने वाले पांचों युवक कसरावद तहसील के रहने वाले थे। 

Also Readपति बहुत प्रेम करते हैं, लेकिन मैं परिवार में...! शादी के चंद माह बाद की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

जानकारी के मुताबिक सड़क पार कर रही कार को एक ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसके परखच्चे उड़ गए। सभी मृतक खरगोन जिले की  कसरावद तहसील के रहने वाले थे। कार की हालत ऐसी हो गई थी कि उसे गैस कटर से काटकर शवों को बहार निकाला गया। बताया जा रहा है कि कसरावद के अलग-अलग गांवों के पांचों युवक गुरुवार शाम रिश्तेदारी में दौलतपुरा आए थे। रात में वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से कार बायीं ओर से पिचक गई। कार में सवार भारत (40) पुत्र चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद, अल्केश (36) पुत्र तुलसीराम निवासी दोंगांवा थाना कसरावद, मनीष वर्मा (26) पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, पुखराज उर्फ चीनू (24) पुत्र चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और आदित्य शर्मा (25) निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved