Rewa News: छात्रा को बुरी तरह से पीटा! शिक्षक की दांत से उंगली कटाने पर पिता की गिरफ़्तारी के बाद बिगड़ा माहौल, जानिए पूरी घटना

Saturday, 19 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्कूल में झाड़ू-पोछा न करने पर शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना  शासकीय माध्यमिक शाला लोही क्रमांक-2 का है। यहां शिक्षक ने छात्रा को पीटकर जख्मी कर दिया। बेटी को बचाने पहुंचे पिता के साथ भी स्कूल के शिक्षकों ने मारपीट की। इस दौरान खुद को बचाने के लिए उसने एक शिक्षक की उंगली को दांत से काट दिया।

Also Readदिवंगत पिता की याद में बेटे ने पूरे गांव को सिनेमाहॉल में दिखाई गदर-2, ट्रैक्टर और कारों से पहुंचे, जानिए 'गदर सेठ' की कहानी

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए है। बताया गया है कि शासकीय माध्यमिक शाला लोही क्रमांक-2 में अंचना साहू (8) प्राथमिक कक्षा की पढ़ाई करती है। रोज की तरह जब वह 17 अगस्त को स्कूल पहुंची, तो स्कूल के शिक्षक महेन्द्र सिंह और बालमुकुंद पाण्डेय ने उसको स्कूल में झाड़ू-पोछा करने के लिए कहा। बच्ची ने जब झाड़ू-पोछा करने से मना कर दिया तो दोनों शिक्षकों ने उसे जमकर पीटा। बच्ची रोते हुए घर पहुंची और अपने माता व पिता को पूरी घटना बताई। जिसके बाद आक्रोशित पिता जगमन साहू (32) स्कूल गए। तो पिता के साथ भी शिक्षकों ने मारपीट की। जान बचाकर किसी तरह से पिता वहां से भागकर घर लौटा। शाम को सिटी कोतवाली पुलिस छात्रा के पिता को लेकर थाने ले गई। वहीं दूसरी और मारपीट की वजह से बच्ची की तबीयत  खराब हो गई। 

Also Read:Rewa News: पति बहुत प्रेम करते हैं, लेकिन मैं परिवार में...! शादी के चंद माह बाद की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

परिजनों ने लगाया एसजीएमएच के सामने जाम 
परिजन रात करीब 10 बजे बच्ची को एसजीएमएच लेकर पहुंचे। यहाँ पर कुछ रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस पर आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में अमहिया व कोतवाली का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बच्ची की मां को काफी देर तक समझाइश देकर शांत कराया उसके बाद परिजन बच्ची को उपचार कराने ले गए।

Also Readप्यार का प्रपोजल ठुकराने पर 20 साल के युवक ने 12 साल की बच्ची को मां के सामने चाकू से गोदा, जानिए पूरी वारदात

गिरफ़्तारी के बाद आक्रोशित हुए परिजन 
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह के मुताबिक बच्ची के पिता जगमन साहू ने दो शिक्षकों से मारपीट की है। इस दौरान एक शिक्षक के हाथ की उंगली कट कर अलग हो गई है। शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने शिक्षक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। एमएलसी कटाने के बाद  प्रकरण दर्ज किया गया है। शाम को आरोपी की गिरफ्तारी की गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने देर रात संजय गांधी अस्पताल के सामने प्रदर्शन करने लगे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved