इंदौर. उपचार के दौरान दिव्यांग बच्चों के दांतों के इलाज में सबसे अधिक दिक्कत आती है। लेकिन नवाचार कर चिकित्सकों ने इसका समाधान निकल लिया है। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उपचार के दौरान बच्चों के लिए कार्टून और संगीत का भी इंतजाम है। शिशु दंत रोग विभाग में आने वाले दिव्यांग बच्चों के दांतों का इलाज एमवाय हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में किया जा रहा है। इस दौरान निश्चेतना विशेषज्ञ व पीडियाट्रिक सर्जन भी मौजूद रहते हैं।
तीन माह पहले हुई शुरुआत
इस नवाचार की शुरुआत 3 माह पहले की गई थी। इस व्यवस्था को शुरू करने से पहले विभागाध्यक्ष दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर आए। इस अस्पताल में कटे होंठ व तालू के इलाज की भी व्यवस्था है। जहां उपचार के लिए इंदौर सहित धार, आलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, बड़वानी, देवास, खरगोन, खंडवा आदि जिलों से बच्चे पहुंच रहे हैं।
No comments
Post a Comment