मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना के बागचीनी में घरेलू विवाद के चलते मां से मारपीट करने वाली पत्नी, साली और साले की युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुस्से में युवक को ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी जिससे उसकी पत्नी और साले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी की बड़ी बहन यानि साली को गंभीर हालत में पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या के कारणों का पता किया।
Also Read:Bus Accident: शहडोल से रीवा जा रही तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
पत्नी ने अपने मायके फोन कर दिया
पुलिस के मुताबिक, बागचीनी निवासी त्रिलोक सिंह परमार का उसकी पत्नी राखी से आए दिन विवाद होता था। झगड़ा होने पर उसकी पत्नी ने अपने मायके फोन कर दिया। जिसके बाद वहां से उसका भाई शिवराज तोमर व बड़ी बहन जूली निवासी सिलावली नगरा समझाने के लिए रविवार सुबह बागचीनी पहुंचे। लेकिन सुलह होने के बजाय मामला और बिगड़ गया। राखी की सास से उनका विवाद हो गया और तीनों से उनसे मारपीट कर दी। जिसके बाद राखी अपने भाई शिवराज व बड़ी बहन जूली के साथ अपने मायके जा रही थी। तभी आवेश में आकर त्रिलोक परमार व एक अन्य साथी के साथ बागचीनी बस स्टैंड पर पहुंचा और कट्टे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीनों को वहीं पर ढेर कर दिया। जिससे राखी व युवराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जूली की सांस चल रही थी, उसे पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां उसने भी दम तोड़ दिया।
Also Read:पंजाब प्रांत में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 से अधिक लोगों की झुलसने से मौत
आरोपी घर में ताला डालकर फरार
हत्या के बाद आरोपी पति अपने परिजन के साथ फरार हो गया है। मकान पर ताला जड़ा है। बताया जा रहा है कि त्रिलोक परमार मूलत: सेवर राजस्थान का रहने वाला है, यहां अपने रिश्तेदारों के जमीन पर निवास कर रहा था।
No comments
Post a Comment