MP News: नशे में उजड़ा परिवार, पत्नी की हत्या, बचाने दौड़े बेटा और बेटी को भी मारा, फिर गला काट की खुदकुशी

Monday, 21 August 2023

/ by BM Dwivedi

 


उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के रुनीजा में नशे की वजह से तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। किसान दिलीप पंवार पर नशा इतना हावी हो गया कि अपने ही कुत्ते के भौंकने की आवाज उसे नागवार गुजरी। वह भोंकते हुए कुत्ते को मारने के लिए तलवार लेकर दौड़ा। तभी उसकी पत्नी गंगा ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसकी हत्या कर दी। मां को बचाने के लिए आई बेटी नेहा (19) व बेटा योगेंद्र (15) दौड़े तो उन्हें भी मौत के घाट उतर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, वह सुबह 5 बजे तक नंगी तलवार लेकर घर में घूमता रहा। उसके बाद कमरे में चारों ओर खून देख बदहवास हो गया और चाकू से अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली। पिता का विकराल रूप देख दो बच्चों ने छत से कूदकर किसी तरह से जान बचाई। यह वरदार शनिवार रात करीब एक बजे की है।

Also Read:Bus Accident: शहडोल से रीवा जा रही तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

पापा ने कहा, सबको मार डालूंगा
वारदात से सहमी हुई बेटी बुलबुल ने बताया कि वो लोग तीन साल पहले ही बलोदा आरसी में रहने आए थे। इससे पहले वो हात्याखेड़ी में रहते थे। उसने बताया कि रात में पापा ने तलवार से मम्मी, भाई व बहन को मार डाला। वे बोल रहे थे कि- सबको मार डालूंगा। वे जुआ खेलते थे और शराब पीने के भी आदी थे।

Also Read:पंजाब प्रांत में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 से अधिक लोगों की झुलसने से मौत

दो बच्चों ने भागकर बचाई जान
आरोपी ने दूसरी बेटी बुलबुल (13) व बेटा अभियेंद्र (17) पर भी हमला किया। लेकिन बच्चों ने छत से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस दौरान बुलबुल के गाल कट गए और दांत टूट गए। वहीँ अभियेंद्र को भी चोट लगी। इसके बाद बच्चों ने ग्रामीणों व चौकीदार को सूचना दी। चौकीदार उन्हें बड़नगर थाने ले कर गया। पुलिस सुबह पुलिस पहुंची और गेट तोड़कर घर में घुसी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved