भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून मेहरबान होने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ग्वालियर, सागर और चंबल संभाग में अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने के चलते 28 अगस्त से फिर बारिश पर ब्रेक लग सकता है।
24 घंटे से सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना और छतरपुर में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इन स्थानों पर पिछले 24 घंटे से सिस्टम की एक्टिविटी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सागर और शहडोल संभाग के साथ ही इनसे लगे जिलों में बुधवार को बारिश की पूरी संभावना है। इसके बाद फिर मौसम में धीरे-धीरे शुष्कता आने लगेगी। जबकि 28 अगस्त के बाद राज्य में मानसूनी गतिविधियां कम हो जाएंगी। जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
No comments
Post a Comment