हृदय विदारक हादसा: लापरवाही ने छीने लिए दुधमुंहे बच्चे के दोनों पैर, अस्पताल में बच्चे को गोद में लिए बिलखती रही मां

Wednesday, 23 August 2023

/ by BM Dwivedi

सीधी. मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बेहद ही हृदय विदारक घटना सामने आई है। ऑटो में यात्रा करने के दौरान थोड़ी सी लापरवाही ने एक दुधमुंहे बच्चे के दोनों पैर छीन लिए। दिल को दहला देने वाला यह मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र का है। यह हादसा मंगलवार की दोपहर हुआ। यात्रियों से खचाखच भरे ऑटो में एक महिला अपने बच्चे को लेकर सीट पर किनारे बैठी थी। इस दौरान बच्चे के दोनों पैर ऑटो से बाहर निकल गए थे। तभी यात्री लेने की होड़ में पीछे से आ रहे एक अन्य ऑटो के चालक ने तेज गति से चलाते हुए इतना सटाकर ऑटो निकाला कि बच्चे के दोनों पैर ऑटो की चपेट में आकर कट गए। अगडाल मोड़ के पास हुई घटना को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। आनन-फानन में बच्चे को रामपुर नैकिन सीएचसी ले जाया गया।

Also Readचंद्रयान-3 की उल्टी गिनती शुरू, सॉफ्ट लैंडिंग के लिए भस्म आरती में हुई महाकाल से विशेष प्रार्थना

रीवा के लिए रेफर 
रामपुर नैकिन सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रीवा लाने के लिए वाहन की कोई व्यवस्था नहीं थी। अस्पताल द्वारा एम्बुलेंस आने का आश्वासन दिया जाता रहा। इस दौरान करीब तीन घंटे तक अस्पताल के सामने गंभीर हालत में बच्चे को गोद में लिए मां बिलखती रही।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved