Pandhurna became the 54th district of MP: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के अगले ही दिन यानी 24 घंटे में ही राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा से काटकर पांढुर्णा को अलग किया गया है। यह राज्य का 54वां जिला होगा। जिसका मुख्यालय पांढुर्णा होगा। इसके लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए एक महीने का समय है।
Also Read:MP: गदर-2 की गजब दीवानगी, 9 ट्रक, बुलडोजर और कार के काफिले में फिल्म देखने पहुंचे दर्शक
पांढुर्णा में होंगी दो विधानसभा सीटें
राज्य शासन द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के मुताबिक पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा और सौंसर तहसील के कुल 137 पटवारी हलकों को शामिल किया गया है। जिसमे पांढुर्णा के 74 और सौंसर के 63 पटवारी हलके शामिल किये गए हैं। पांढुर्णा जिले में दो विधानसभा सीटें सौंसर ओर पांढुर्णा होंगी। नोटिफिकेशन पर दावे और आपत्तियों के लिए 30 दिन तक का समय दिया गया है।
एक दिन पहले ही की थी घोषणा
बतादें कि गुरुवार को छिंदवाड़ा के सौंसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जामसांवली हनुमान मंदिर में श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात् जनसभा को संबोधित करते सीएम शिवराज ने पांढुर्णा को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके पूर्व रीवा जिले से मऊगंज को अलग कर जिला बनाया गया है। मऊगंज में कलेक्टर और एसपी की तैनाती भी कर दी गई है। इस जिले में 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण किया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री उज्जैन से नागदा को अलग कर जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने शिवपुरी से पिछोर को भी अलग कर जिला बनाने की बात कही है।
No comments
Post a Comment