रीवा। मध्यप्रदेश में नवगठित मऊगंज जिले में राज्य सरकार ने पहले कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना भी कर दी है। मऊगंज जिले की पहली कलेक्टर 2013 बैच की IAS सोनिया मीणा को बनाया गया। जबकी सेनानी 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा एवं (DD-96) बैच के वीरेंद्र जैन को जिले के प्रथम पुलिस कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। बतादे कि वीरेंद्र जैन रीवा जिले में EOW SP रह चुके है।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करेंगे
चुनावी साल में ऐसे में राज्य सरकार ने सुलझे हुए अफसर के हाथ में नवगठित मऊगंज जिले की कमान सौंप दी है। एक अधिकारी आईएएस तो दूसरा प्रमोटी है। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में बैलेंस बनाया जा सके। राज्य सरकार ने इन अधिकारियों के स्थानातंरण कर भारमुक्त करते हुए तत्काल नवगठित मऊगंज जिले में पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व दोनों अधिकारी सोमवार को ही अपना पदभार ग्रहण करेंगें। बतादें कि स्वतंत्रता दिवस पर यहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
No comments
Post a Comment