रीवा। मध्यप्रदेश में रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के पचपहरा गांव में तालाब में नहाने गई तीन बच्चियां डूब गईं। घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य बच्चे की सूचना पर परिजन तत्काल तालाब पर पहुंचे लेकिन तब तब तीनों की मौत हो चुकी थी। जिनमें से दो बच्चियां सगी बहनें थीं।
जानकारी के मुताबिक पचपहरा निवासी लक्ष्मी साकेत पिता रामनिवास साकेत (12) शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपनी छोटी बहन सरस्वती साकेत (10) व चचेरी बहन सोनम साकेत पिता मनोज साकेत (8) के साथ गांव के नया तालाब में नहाने के लिए गई थी। तीनों बच्चियां इस दौरान गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। बच्चियों के तालाब में डूबने की खबर मिलते ही बदहवास परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, आशंका जताई जा रही है कि एक बच्ची पानी में डूब गई थी जिसे बचाने चक्कर में दो अन्य बच्चियां भी डूब गईं।
घर में बिना बताये गई थी बच्चियां
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां घर में बिना बताये तालाब में नहाने चली गईं थीं, परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। बच्चियां पहले वे घर के पास ही खेल रही थी और अचानक तालाब में नहाने के लिए चली गईं। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है।
No comments
Post a Comment