पंजाब प्रांत में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 से अधिक लोगों की झुलसने से मौत

Monday, 21 August 2023

/ by BM Dwivedi

Pakistan Bus Fire News: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार की सुबह  बस में आग लगने से 20 से अधिक लोगों की झुलसने से मौत हो गई है, जबकि लोग लोग घायल हुए हैं। हादसे के दौरान बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। 

पाक मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि जो बस हादसे का शिकार हुई, वह राजधानी इस्लामाबाद से कराची जा रही थी। रेस्क्यू टीम के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा तब हुआ, जब बस पिंडी भट्टियां के पास पहुंची। बस में अचानक आग लग गई। और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग इतनी भीषण थी कि पूरी की पूरी बस जलकर खाक हो गई है। 

कैसे हुआ बस हादसा

पुलिस के मुताबिक बस अपनी रफ्तार से जा  रही थी, तभी बस की टक्कर एक पिक-अप वाहन से हो गई। इस वाहन में डीजल भरा हुआ था। जिसके चलते टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई। इस भयानक हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved