पाक मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि जो बस हादसे का शिकार हुई, वह राजधानी इस्लामाबाद से कराची जा रही थी। रेस्क्यू टीम के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा तब हुआ, जब बस पिंडी भट्टियां के पास पहुंची। बस में अचानक आग लग गई। और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग इतनी भीषण थी कि पूरी की पूरी बस जलकर खाक हो गई है।
कैसे हुआ बस हादसा
पुलिस के मुताबिक बस अपनी रफ्तार से जा रही थी, तभी बस की टक्कर एक पिक-अप वाहन से हो गई। इस वाहन में डीजल भरा हुआ था। जिसके चलते टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई। इस भयानक हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा गया है।
No comments
Post a Comment