रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की रात एक घर में दबिश दी। यहां पर सेक्स रैकेट के सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक समान थाने के नेहरू नगर में स्थित एक घर में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद शनिवार की रात महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम जब उस घर में पहुंची तो वहां कोई पुरुष नहीं मिला। दो महिलाएं और दो लड़कियां घर में मौजूद थी। इन चारों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई। इस दौरान पुलिस ने घर की भी तलाशी ली।
बतादें कि वहां पर काफी समय से सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस सामने आ रही थी, जिसकी तस्दीक की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घर में अक्सर लोगों का आना जाना होता है और यहां से सेक्स रैकेट संचालित होता है। सीएसपीसी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि अभी महिलाओं से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में यदि उनके अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के साक्ष्य सामने आते हैं तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
No comments
Post a Comment