सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर के कोलगवां थाना इलाके में स्थित आवासीय स्कूल में अध्ययनरत छात्र साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है विद्यालय परिसर में मौजूद हॉस्टल के कमरे में छात्र को अकेला पाकर चपरासी ने दुष्कर्म किया। पीड़ित छात्र की उम्र करीब 13 वर्ष है और वह कक्षा 7वीं में पढ़ता है। पुलिस ने आरोपी रावेंद्र सेन के खिलाफ धारा 377 आइपीसी व पॉक्सो के तहत केस दर्ज करते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित छात्र रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र का है। वह एक साल से स्कूल में रह रहा है। छात्र के परिजनों ने का आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की।
पेट में दर्द होने की वजह से नहीं गया था स्कूल
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को छात्र के पेट में दर्द होने की वजह से वह स्कूल जाने की बजाय हॉस्टल के कमरे में आराम कर रहा था। सुबह करीब साढ़े 9 बजे चपरासी रावेंद्र साफ-सफाई करने के लिए आया। कमरे में छात्र को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़ित ने हॉस्टल के फोन से परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन से बात करने पर कहा गया कि उन्हें सतना आने की जरूरत नहीं है, मामले को दिखवा रहे हैं। इसके बाद भी परेशान परिजन ढाई बजे विद्यालय पहुंचे लेकिन प्राचार्य से मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी सुदीप सोनी के मुताबिक आरोपी का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है।
No comments
Post a Comment