APSU Rewa: परीक्षा केन्द्र में मोबाइल और किताब खोलकर लिख रहे थे छात्र, टीडी महाविद्यालय में सामूहिक नकल

Friday, 25 August 2023

/ by BM Dwivedi

 
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (Awadhesh Pratap Singh University Rewa) द्वारा गठित उडऩदस्ता की टीम ने परीक्षा केन्द्र में खुले तौर पर नकल करते पाए जाने पर 23 छात्रों पर प्रकरण कायम किया है। बीए फाइनल ईयर की परीक्षा में टीडी महाविद्यालय चाकघाट (TD College Chakghat) में सामूहिक नकल चल रही थी। बतादें कि टीडी महाविद्यालय चाकघाट में कई दिनों से सामूहिक नकल की सूचनाएं विश्वविद्यालय को मिल रही थी। जिसके बाद गुरुवार को टीम ने महाविद्यालय में परीक्षा प्रारंभ होते ही दबिश दे दी। मौके पर पहुंची टीम वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। सभी छात्र मोबाइल फोन और किताब से देखकर परीक्षा दे रहे थे। जांच दल ने बीए के इन छात्रों का फार्म भरवाते हुए नकल का प्रकरण बनाया गया। 

Also Read:फिडे चेस विश्व कप 2023: चैंपियन बनाने से चूके प्रग्गनानंदा, पर युवाओं को दी उड़ान भरने की प्रेरणा

दूसरे परीक्षा केंद्र हो गए सतर्क
उडऩदस्ता टीम ने जैसे ही सभी छात्रों पर कार्रवाई शुरू की गई हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी चाकघाट के दूसरे परीक्षा केन्द्रों तक भी पहुँच गई। जिसके चलते सब सतर्क हो गए। इस कार्रवाई के बाद उडऩदस्ता टीम ने सोहागी एजुकेशन कालेज खटिया (Sohagi Education College Khatiya) के सेंटर में दबिश दी। लेकिन तब तक सभी सतर्क हो चुके थे। साथ ही जीके कॉलेज चाकघाट एवं शारदा देवी कॉलेज चिल्ला में भी जांच करने उड़नदस्ता टीम पहुंची। चिल्ला में एक छात्र दूसरे को बोलकर लिखवा रहा था। उस पर भी नक़ल प्रकरण बनाया गया है। बतादें कि टीडी महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र में लगातार सामूहिक नकल की जाती है। बीते साल नक़ल करते हुए यहां का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उसी जगह पर फिर से परीक्षा केन्द्र बनाया।

Also Read:69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित, जानिए सर्वश्रेष्ठ फिल्में और कलाकार जिन्हे किया गया पुरस्कृत

साइंस कॉलेज में भी दो नकलची मिले
विश्वविद्यालय की उडऩदस्ता टीम के सदस्य डॉ. महानंद द्विवेदी के मुताबिक चाकघाट में सामूहिक नकल प्रकरण बनाया गया है। इसके पहले रीवा शहर में माडल साइंस कॉलेज में भी दो छात्रों को परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करते हुए पाए जाने पर प्रकरण बनाया गया।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved