छिंदवाड़ा. गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने छिंदवाड़ा जिले से करीब 100 किमी दूर स्थित पांढुर्ना तहसील को जिला बनाने का ऐलान कर दी। जो प्रदेश का 55वां जिला होगा। सीएम ने कहा कि इस नए जिले में पांढुर्ना, सौंसर तहसील और नांदनवाड़ी उप तहसील को शामिल किया जायेगा। बता दें कि हालही में सरकार राज्य का 53वां जिला मऊगंज गठित किया है जिसका शुभारंभ 15 अगस्त को हुआ है। सीएम ने नागदा को भी जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। दरअसल शिवराज ने गुरुवार को सौंसर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जामसांवली (Hanuman Mandir Jamsanwali) में हनुमान लोक के पहले चरण का भूमिपूजन किया। जिसकी लगत 35 करोड़ 23 लाख है। इसके बाद सीएम ने छिंदवाड़ा शहर में रोड शो किया। दौरान उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। सीएम ने छिंदवाड़ा में एक और कॉलेज और सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम (auditorium) के निर्माण की बात कही।
चुनावी साल में बन रहे नए जिले
चुनावी साल में नए जिलों का बनना कोई नई बात नहीं है। हर चुनाव में वोट बैंक साधने के लिए बार जिलों की सियासत होती है। 1956 में जब मध्यप्रदेश का गठन हुआ था, तब प्रदश में 43 जिले थे। जब्कि 2001 में छत्तीसगढ़ के अलग होने के समय 45 जिले थे। उसके बाद फिर 2003, 2008, 2013 और 2018 के चुनाव के दौर में हर बार जिले बढ़ते गए। इस बार के चुनाव से पहले रीवा से अलग कर मऊगंज को नया जिला बनाया जा चूका है। और अब दो नए जिले बनाने को घोषणा हो गई है।
No comments
Post a Comment