भोपाल. मध्य प्रदेश में अब कोई भी व्यक्ति भूमिहीन और आवासहीन नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने यह ऐलान मंगलवार को रवींद्र भवन भोपाल (Ravindra Bhavan Bhopal) में पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के हर व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा। प्रदेश में भू-माफिया (land mafia) से 23 हजार एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है, जिन पर अब गरीबों के पक्के मकान बनाकर दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9.54 लाख आवास में से 6.81 लाख बनाये जा चुके हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने स्वच्छता के लिए बाजार और रहवासी संघों को पुरस्कृत किए। कोकता ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल के 5 हितग्राहियों माया श्रीवास्तव, लक्ष्मी राठौर, सतीश कुमार धाकड़, सोनम रैकवार और शुभम मांझी को स्थायी आवास आवंटन प्रमाण-पत्र वितरित किए। आवास योजना में समग्र प्रगति के आधार पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया। बोेले-आज 70 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराने के साथ ही 30 हजार से अधिक हितग्राहियों को 300 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगले 5 साल में मप्र देश में नंबर-वन होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने कहा कि भूमि और जल जैसे धरती के संसाधन सभी लोगों के लिए हैं, लेकिन इनमें गरीबों का हिस्सा पर्याप्त नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास योजना के माध्यम से गरीबों को लाभान्वित करने का कार्य किया है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक मकान हो। भगवान के दर्शन करने हैं तो दीन-दुखियों की सेवा कर दीजिए और गरीबों के आंसू पोंछ दीजिए। आपको गरीबों की आंखों में भगवान के दर्शन अवश्य हो जाएंगे। प्रदेश में शहरों के साथ ही गांवों में भी बहुमंजिला इमारतें बनाकर आवासहीनों को आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। सीएम ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
No comments
Post a Comment