Sushmita Sen talks about affair with Lalit Modi: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाया है। को कि 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में सुष्मिता के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। हाल ही सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक इंटरव्यू में बीते साल ललित मोदी के साथ उनके अफेयर पर अपशब्द लिखने और बॉलीवुड में महिलाओं के संबंध में विचार रखने वालों को लेकर अपनी बात रखी। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) कहा कि इंडस्ट्री महिला कलाकारों को लेकर निष्पक्ष नहीं है और अब भी यह ज्यादातर पुरुषवादी है। उन्होंने कहा कि कैसे ओटीटी ने चीजें बदल दी हैं, खासकर पैसों के मामले में। अब बेहतर वेतन और काम के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है। सुष्मिता आगे कहती हैं कि, एक अभिनेत्री के रूप में इस इंडस्ट्री में बराबरी की उम्मीद करना एक सबसे बड़ी गलती है। यह पुरुषों की दुनिया है और यह पुरुषों की ही इंडस्ट्री है। इसमें कोई दो राय नहीं है।’
लोगों की सोच में नहीं आया कोई बदलाव
उनके अफेयर पर अपशब्द लिखने वालों पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने कहा ‘मैं जिस बात से सबसे ज्यादा दुःख होता होता है वह यह है कि यह सब देखकर भी जो अच्छे लोग हैं, वह शांत रहते हैं, जिसके चलते बुरे लोग आसपास पनपते हैं। ऐसा होते हुए कई बार देखा है। हमें लगता है कि ऐसी बातों का जवाब देना अच्छा नहीं है, लेकिन इसके चलते आपकी अच्छाई का ही नुकसान हो रहा है। जनरेशन बदल रही है, लेकिन नैतिक और लोगों की रूढ़िवादी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है।’
No comments
Post a Comment