Bihar: यात्रियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, पांच लोगों की मौत, जानिए पूरी घटना

Friday, 25 August 2023

/ by BM Dwivedi

सारण। बिहार राज्य के सारण जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे 5 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है की छपरा में श्राद्ध का भोज खाकर सभी लोग स्कॉर्पियो गोपालगंज से वापस लौट रहे थे। स्कॉर्पियो में 6 लोग थे। रस्ते में अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो नहर में डूब गई। गुरुवार देर रात हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, किसी तरह से एक व्यक्ति ने अपनी जान बचाई। यह हादसा मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव की है। 

Also ReadYoutube देखकर घर पर पत्नी की करवा रहा था नेचुरल डिलीवरी, ज्यादा ब्लीडिंग से महिला की मौत, जानिए पूरी घटना

श्राद्धकर्म से लौट रहे थे सभी 
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने ही मसरख थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को नहर के गहरे पानी में से बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग वाहन में सवार होकर सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बंगही गांव गए हुए थे। वहां रिश्तेदारी में श्राद्धकर्म का आयोजन था जिसमें शामिल होकर सभी वापस आ रहे थे। इसी बीच रस्ते में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वहां जब कर्ण कुदरिया गांव में पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पानी से भरे नहर में पलट गया। जिससे वहां में सवार 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने किसी तरह से खुद को बचा कर बाहर निकला और फिर लोगों को मदद के लिए पुकारा तो ग्रामीण पहुंचे। लेकिन पानी गहरा होने की वजह से किसी की हिम्मत नहीं हुई कि पानी में उतर सकें। थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम में भेज दिया। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved