Youtube देखकर घर पर पत्नी की करवा रहा था नेचुरल डिलीवरी, ज्यादा ब्लीडिंग से महिला की मौत, जानिए पूरी घटना

Thursday, 24 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

कृष्णागिरी। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला की प्रसव के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूब की मदद से पति अपनी पत्नी की नेचुरल डिलीवरी घर पर ही करवा रहा था। इस दौरान महिला का काफी ज्यादा रक्त स्राव हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक घटना 22 अगस्त की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी रथिका के मुताबिक पोचमपल्ली के पास पुलियामपट्टी निवासी लोगनयाकी (27) नाम की महिला की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि लोगानायकी के पति मधेश ने प्रसव पीड़ा शुरू होने पर घर पर ही उसके नेचुरल प्रसव का प्रयास किया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। कथित तौर पर प्रसव के बाद गर्भनाल को ठीक से नहीं काटा गया, जिसकी वजह से ब्लीडिंग बहुत ज्यादा हो गई और लोगनयाकी बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। 

Also Readचंद्रयान-3 की सफलता में योगदान देकर विंध्य के तीन बेटों ने दुनियाभर में बढ़ाया मान, जानिए क्या रही इनकी भूमिका

घरेलू डिलीवरी की वजह से गई जान
पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मृत्यु) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।  शुरुआती जांच में सामने आया है कि यूट्यूब देखकर डिलीवरी कराई जा रही थी। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। यदि जांच में पुलिस को इस बात के सबूत मिलते हैं तो पति को गिरफ्तार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सूचना पर शिकायत दर्ज की है। उसी ने बताया था कि घरेलू डिलीवरी कराने की वजह से महिला की जान गई है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved