हालात बेकाबू : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, सोते हुए मारी गोली, पिता-पुत्र सहित पांच लोगों की हत्या

Sunday, 6 August 2023

/ by BM Dwivedi

इंफाल. मणिपुर में जारी जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार की देर रात दोनों समुदायों के बीच भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले (Bishnupur district) में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। जबकि दूसरे पक्ष ने कुकी समुदाय (cookie community) के दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। 

Also ReadMP News: पन्ना में कुएं के अंदर पहुंचे तो बेहोश होकर गिरे पिता-पुत्र की मृत्यु, एक बेटा गंभीर

सोते हुए तीन लोगों को मारी गोली
पुलिस के मुताबिक जिले के क्वाक्टा इलाके में कुछ लोग बफर जोन को पार कर मैतेई लोगों (meitei community) के इलाके में आ गए और सोते हुए तीन लोगों की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरी ओर कुकी समुदाय के कई घरों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ क्वाक्टा से चुराचांदपुर (Kwakta to Churachandpur) की ओर बढ़ने लगी। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें रस्ते में ही रोक दिया। बताया जा रहा है कि फौगाकचाओ और क्वाक्टा में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच भी गोलीबारी हुई। अगले दिन शनिवार को मणिपुर में  27 विधानसभा क्षेत्रों की समन्वय समिति की ओर से बुलाई गई 24 घंटे की आम हड़ताल से इंफाल घाटी में जनजीवन प्रभावित रहा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved