Women earn crores by showing legs: आज के दौर में पैसे कमाने के नए-नए तरीके लोग खोज रहे हैं। इसके लिए कुछ भी करने को लोग तैयार हो जाते हैं, भले ही तरीका वीयर्ड हो। कुछ दिनों पहले एक महिला ने बोतल में अपनी पाद बेची तो एक अन्य ने अपने पसीने से बना परफ्यूम। अब एक महिला अपनी टांगे दिखाकर पैसे कमाती है। उसका दावा वो अपनी लंबी टांगों का प्रदर्शन कर महीने के करोड़ों कमाती है। इस एक्ट्रेस का नाम मारिए टेमरा (actress marie temra) है। मारिए का दावा करती है कि उसकी हाइट सात फ़ीट है। जिसमें उसके चार फ़ीट के पैर हैं।
टांगों को देखने के लिए करते हैं सब्स्क्राइब
एक्ट्रेस मारिए डर्टी साइट ओनलीफैंस (dirty site onlyfans) के जरिये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं में से एक हैं। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर भी लाखों फॉलोवर्स हैं। अपने ऑनलाइन कंटेंट के जरिये भी एक्ट्रेस मारिए खूब पैसे बनती है। लेकिन डर्टी साइट ओनलीफैंस (dirty site onlyfans) पर लोग उसकी टांगे देखने के लिए पैसे देते हैं। लोग मारिए के चैनल का सब्सक्रिप्शन (subscription) सिर्फ उसकी टांगों को देखने के लिए करते हैं। इस सब्सक्रिप्शन फीस (subscription fee) से मारिए महीने का ढाई करोड़ कमा लेती है।
No comments
Post a Comment