स्कूल की रेस में दौड़ने के बाद अचानक हुई छात्र की मौत, 15 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से गई जान

Monday, 7 August 2023

/ by BM Dwivedi

तुमकुर। कर्नाटक के तुमकुर जिले (Tumkur district of Karnataka) में एक 15 साल के लड़के की दौड़ के दौरान कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र भीमाशंकर स्कूली प्रतियोगिता में भाग लेते हुए रिले दौड़ में दूसरे स्थान प्राप्त किया, इसके कुछ ही मिनट बाद  भीमाशंकर को बेचैनी महसूस हुई। उसे सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ा।  उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि भीमाशंकर की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पिता ने कोरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

Also ReadSidhi News: सपने में आये भोलेनाथ को देख जमील के मन में बढ़ी आस्था, भोलेनाथ की भक्ति में रमा मुस्लिम व्यापारी

बढ़ीं कार्डियक अरेस्ट की घटनाएं

पिछले कुछ सालों में युवाओं में दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं लगातार बढ रही हैं। जिसका मुख्य कारण बिगड़ी हुई जीवनशैली भी है। देखने में ठीक ठाक लोग हंसते और नाचते हुए कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) शिकार हो रहे हैं। कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से बच्चों की मृत्यु की ऐसी ही घटना पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसी साल मई महीने में ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में दोस्तों के साथ खेलते समय एक 15 साल के लड़के की कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से मौत हो गई थी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved