सुहाने मौसम में गुलजार हुये विंध्य के पिकनिक स्पॉट, जलप्रपातों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

Sunday, 6 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। समूचे विंध्य में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में यहां का मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार को जहां पूरे दिन बारिश होती रही, वहीं रविवार को आसमान में बादल छाये रहे, बीच-बीच में बारिश की फुहारें भी पड़ती रहीं। ऐसे में अवकाश का दिन लोगों के लिये खुशनुमा बन गया। इस सुहाने मौसम में जिले के प्रमुख पिकनिक स्पाट पर्यटकों से आबाद रहे। रिमझिम फुहारों के बीच मौसम का आनंद लेने लोगों ने पूरे परिवार के साथ सैर की। जिले के पुरवा, घिनौचीधाम, चचाई, क्योंटी और बहुती सहित अन्य प्रमुख जलप्रपातों और पर्यटन स्थलों पर भीड़ जुटी रही। इसके अलावा बसामन मामा, खंधो मंदिर और गोविंदगढ़ सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी रविवार के चलते अधिक संख्या में लोग पहुंचे। श्रवाण मास की वजह से शिवालयों में भी हर दिन की अपेक्षा रविवार को छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रही। लोगों ने पूरे परिवार के साथ वीकेंड का आनंद उठाया। 

पड़ोसी राज्य से भी पहुंचे लोग

जिले के जलप्रपातों में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। बारिश अच्छी होने की वजह से जलप्रपातों का विहंगम और मनोरम नजारा लोगों को दूर-दूर से यहां खींच लाता है। जिले के जलप्रपातों में देर शाम अंधेरा होने तक लोग प्राकृतिक माहौल का आनंद उठाते रहे।

Also ReadSidhi News: सपने में आये भोलेनाथ को देख जमील के मन में बढ़ी आस्था, भोलेनाथ की भक्ति में रमा मुस्लिम व्यापारी

फ्रेंडशिप-डे के चलते युवाओं की जुटी भीड़
रविवार के दिन फ्रेंडशिप-डे होने की वजह से भी जिले के विभिन्न जलप्रपात युवाओं से गुलजार रहे। अधिकांश जगहों पर युवा दोस्तों के साथ पार्टियां मनाने पहुंचे थे। प्राकृति के खूबसूरत नजारों के बीच सेल्फी और गु्रप फोटो भी लेते हुये नजर आये। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved