उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की नागदा तसील में शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ये बच्चे स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान वंदे मातरम के साथ जय श्री राम के नारे लगाए थे। इस बात से नाराज होकर बच्चों को डंडों और पाइपों से पीट दिया गया। इस घटना की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन को हुई तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराइ। जिस पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार नागदा तहसील में मंगलवार को स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर पर मदर मैरी स्कूल के छात्र और छात्राएं रैली निकाल रहे थे। इस दौरान कुछ स्कूली छात्रों ने वंदे मातरम के साथ जय श्री राम के नारे लगाए थे। इस पर नाराज स्कूल के प्राचार्य मौर्य शेखावत और शिक्षक विश्वजीत जायसवाल ने करीब आधा दर्जन छात्रों की बेरहमी से पिटाई करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने बच्चों के परिजन को लेकर थाने पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। मामले में तूल पकड़ता देख पुलिस ने शिकायत पर स्कूल की प्रिंसिपल मौर्य शेखावत और शिक्षक विश्वजीत जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
वहीं इस मामले में प्रिंसिपल मारिया का कहना है कि स्कूल में सभी धर्मो के बच्चे पढ़ते हैं। स्वतंत्र दिवस की रैली के दौरान बच्चों को सिर्फ वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाने के लिए कहा था, लेकिन अमित रघुवंशी अपने 5-6 दोस्तों के साथ जय श्री राम के नारे लगाने लगे, जिससे अन्य धर्म के छात्रों को आपत्ति हो सकती थी। उन्हें नारे लगाने के लिए मना किया गया, जिस पर वो शिक्षक विश्वजीत से अभद्रता कर धमकी देने लगे। इसीलिए उन्हें सजा देने के लिए डंडे से मारा गया है।
No comments
Post a Comment