रीवा.मध्यप्रदेश के रीवा में एक युवक ने पुलिस के नाम सुसाइड नोट लिखकर अपने घर में फांसी लगा ली। उसने सुसाइड नोट दो पुलिसकर्मियों का जिक्र किया है, जो एससीएसटी मामले को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। घटना सिटी कोतवाली थाने के पाण्डेन टोला की है। युवक की जेब में सुसाइड नोट मिलने पर परिजन भड़क गए।
जानकारी के मुताबिक संतोष कुशवाहा (30) ने बुधवार की रात अपने घर में आत्महत्या कर ली। जिस वक्त उसने फांसी लगाई वह घर पर अकेला था। सुबह जब परिजन पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव की तलाशी ली, तो उसके जेब में सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में दो पुलिसकर्मियों द्वारा एससीएसटी एक्ट के मामले को लेकर परेशान करने और रुपए मांगने का जिक्र था। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजन भड़क गए और वे कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। बवाल को देखकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित दूसरे थानों का बल भी अस्पताल पहुंच गया। सीएसपी ने परिजनों को इस पूरे मामले की जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद वे शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
युवक ने सुसाइड नोट में लिखा...
युवक ने अपने सुसाइड नोट में दो पुलिसकर्मियों का नाम लिखा है। लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार है तुलसीदास थाना सिटी कोतवाली के रूप में पदस्थ है और उसका भाई साथी (लंकेश वर्मा) जो कि मेरे को परेशान कर रहे थे। अभी तक एक लाख रुपए ले चुके हैं और आज भी मांग कर रहे हैं। इस सुसाइड नोट के आधार पर ही पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है...
सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवक पर तीन माह पूर्व एसटी एससी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें चालान भी कट चुका है। बुधवार की शाम उसने नशे की हालत में पत्नी के साथ विवाद किया था, जिस पर पत्नी शिकायत दर्ज करवाने थाने आई थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जाकर उक्त युवक को समझाइश दी थी। बाद में पत्नी नाराज होकर अपने दूसरे वाले घर में चली गई थी और युवक घर में अकेला था। तभी उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
दोनों पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच
मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी विवेक सिंह ने कोतवाली में पदस्थ तुलसीदास व लंकेश वर्मा को थाने से हटा दिया है। उनको जांच के दौरान पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है। इस पूरे मामले में अब उक्त पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जायेगी जिसके बाद उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।
No comments
Post a Comment