Rewa News: तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

Friday, 18 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक संदीप सेन पिता मेवालाल (40) निवासी बेलवा पैकान थाना रायपुर कर्चुलियान बाइक से बुधवार की रात अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह मढ़ी गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्र. एमपी 09 एचएच 9517 ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक वाहन सहित सड़क के किनारे गिरा। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की सुबह पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved