MP News: दिवंगत पिता की याद में बेटे ने पूरे गांव को सिनेमाहॉल में दिखाई गदर-2, ट्रैक्टर और कारों से पहुंचे, जानिए 'गदर सेठ' की कहानी

Friday, 18 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के गांव बकानिया में सनी देओल की फिल्म ग़दर-2 के प्रति अजीब दीवानगी देखने में आई है। जहां एक शख्स ने अपने दिवंगत पिता के सनी देओल के फैन होने की वजह से पूरे गांव वालों को सिनेमाघर ले जाकर 'गदर- 2' फिल्म दिखाई। गांव के लोग फिल्म देखने के लिए नाचते-गाते और ढोल बजाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और बाइक पर सिनेमाघर पहुंचे। बताया गया है कि दिवंगत लक्ष्मी नारायण उर्फ गदर सेठ अभिनेता सनी देओल (actor sunny deol) के बड़े फैन थे। इसी वजह से उनके बेटे धर्मेंद्र ने अपने पिता की याद में गांव वालों को गदर 2 फिल्म दिखाई। 

Also ReadMP News: झोलाछाप घर पर ही पेट में चीरा लगाकर कर रहा था ऑपरेशन, महिला की मौत, जानिए पूरी घटना

ऐसे पड़ा 'गदर सेठ' का नाम
धर्मेंद्र जाट के मुताबिक उनके पिता ने साल 2001 में सनी देओल की गदर फिल्म देखी थी। तभी से वो सनी देओल (sunny deol) की बहुत बड़े फैन बन थे। उनकी दीवानगी इस कदर थी कि उन्होंने 'गदर' फिल्म को 45 बार लगातार टॉकीज में जाकर देखा। हर दिन वह अपने साथ गांव के किसी एक शख्स को फिल्म दिखाने ले जाते थे। इतना ही नहीं, लक्ष्मी नारायण ने गदर फिल्म के मुख्य किरदार 'तारा सिंह' के गेटअप में अपने आपको ढाल लिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीवनशैली भी 'तारा सिंह' जैसी बना ली थी।  चलते गांव के सभी लोग उन्हें 'गदर सेठ' के नाम से पुकारने लगे थे। 

Also Readप्यार का प्रपोजल ठुकराने पर 20 साल के युवक ने 12 साल की बच्ची को मां के सामने चाकू से गोदा, जानिए पूरी वारदात

एक साथ इतने लोगों को टिकट मिलने में हुई दिक्कत 
जब सनी देओल की फिल्म ग़दर का दूसरा पार्ट आया तो धर्मेंद्र ने अपने पिता की सनी देओल के प्रति दीवानगी के चलते ही पूरे गांव को ग़दर-2 फिल्म दिखाने का फैसला लिया। 'गदर सेठ' का बेटा गांववालों को लेकर जब उज्जैन शहर पहुंचा तो सिनेमाघर में एक साथ इतने लोगों की टिकट बुकिंग नहीं हो पाई। जिसके बाद पीवीआर में टिकट बुक कराकर नाचते-गाते हुए ग्रामीणों के साथ सिनेमा हॉल में पहुंचे। 

Also Readचीनी महाठग ने ऐप के जरिये 9 दिन में 1200 गुजरातियों को लगाया 1400 करोड़ का चूना, एसआइटी ने शुरू की जांच


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved