रहिये अपडेट, रीवा. लीनेस क्लब मध्यांचल रीवा द्वारा ब्रेस्ट कैंसर से बचाव को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि विंध्य क्षेत्र में लगातार तेजी से कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। खासकर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या बहुत अधिक हो रही है। महिलाओं में जानकारी का अभाव और जागरूकता के आभाव के कारण समय रहते हमें इसका पता नहीं चल पाता और फिर देर हो जाती है।
इस दौरान डॉ. रचना गुप्ता उपस्थित सदस्यों को बहुत ही विस्तृत रूप से कैंसर के कारण और बचाव की उपयोगी जानकारी दी। वहीं और डॉ. कैलाश गुप्ता ने भी महिलाओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में लीनेस क्लब मध्यांचल की अध्यक्ष लीनेस सुषमा मिश्रा, सचिव वर्णाली समदरिया, मंजू बक्शी, सुनीता भार्गव, गायत्री सिंह, निशा त्रिवेदी, एकता जायसवाल, राखी अग्रवाल, निवेदिता गुप्ता, वेलेंटीना जैन, मीना श्रीवास्तव, मीता निगम, अनीताराज, संपूर्णा मिश्रा, अभिलाषा दुबे, हर्षिता दुबे आदि उपस्थित रहीं।
No comments
Post a Comment