MP: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भोपाल में लगेगा दिव्य दरबार, 15 से 17 सितंबर तक करोंद में सुनाएंगे हनुमान कथा, तैयारियां जोरों से जारी

Saturday, 2 September 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिव्य दरबार लगने जा रहा है। 15 से 17 सितंबर तक करोंद में हनुमान कथा सुनाएंगे। कथा से पूर्व 14 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी। 15 सितंबर से कथा का शुभारंभ होगा। 16 सितंबर को दिव्य दरबार लगेगा। 17 सितंबर को कथा का विराम होगा। आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। जिसकी तैयारियां जोरों से जारी है। 

भोपाल में पहली बार धीरेंद्र शास्त्री की कथा
बतादें कि भोपाल में पहली बार धीरेंद्र शास्त्री की बड़े स्तर पर कथा होने जा रही है। यह आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) द्वारा किया जा रहा है। करोंद में पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में आयोजन के लिए बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं। बतादें कि  जून महीने में इसी मैदान में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) शिव महापुराण सुना चुके हैं। जिसमें देशभर से लाखों भक्तजन शामिल हुए थे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved