रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा में सितंबर महीने से ही संस्कृत विश्वविद्यालय (Sanskrit University) का केन्द्र संचालित हो जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अगली कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगाी। प्रदेश के जनसंपर्क एवं पीएचइ मंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Public Relations and PHE Minister Rajendra Shukla) ने शनिवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में यह जानकारी दी। शुक्ल ने कहा कि लक्ष्मण बाग स्थित पुलिस बटालियन भवन को खाली कराकर अभी उसी में संस्कृत विवि का केन्द्र शुरू होगा और प्रारंभिक तौर पर पांच कोर्ष संचालित किए जाएंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय के रूप में संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) संस्कृत विश्वविद्यालय का शुभारंभ करेंगे। यह रीवा के लिए गौरव की बात है।
इन बड़े प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम
इस दौरान जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि रीवा अब महानगर है और सभी तरह से विकास हो रहा है। आर्थिक, औद्योगिक एवं पर्यटन के रूप में रीवा ने अलग पहचान बनाई है। बताया कि 30 करोड़ से आइटी पार्क (IT Park) बनना है, जिसके लिए उद्योग विहार में जमीन देखी जा रही है। वहीं ग्लोबल स्किल पार्क (Global Skill Park) के लिए 2.50 करोड़ रुपए की मंजूरी अगली कैबिनेट में मिल जाएगी। शुक्ल ने यह भी बताया कि 500 करोड़ रुपए से बन रहे हवाई अड्डे (Airport) का विस्तार किया गया है। अब रनवे 14 सौ मीटर की जगह 18 सौ मीटर का किया गया है, जिससे 72 सीटर प्लेन आसानी से उड़ सकें। उन्होंने कहा कि जिले में अभी 3 लाख एकड़ भूमि बाणसागर से सिंचित हुई है, अब 9 लाख एकड़ में पानी पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधर होगा औ उनकी आमदनी बढ़ेगी।
No comments
Post a Comment