रहिये अपडेट, छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के चौरई में एक युवक को जूतों की माला पहनाकर उसकी पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में महिलाएं युवक को पीटते हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह घटना 4 सितंबर की बताई जा रही है।
जनाए पूरा मामला
घटना चौरई थाना के हिरवखेड़ा चौकी क्षेत्र के बारहबयारी गांव का है। जानकारी के मुताबिक युवक महिलाओं के कपड़े चुरा लेता था और उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। जबकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि युवक जादू-टोना करता था। जिसके चलते आक्रोशित महिलाओं ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। महिलाओं का गुस्सा इतने में भी कम नहीं हुआ और उन्होंने युवक की फिर से जूते-चप्पल से पिटाई की। जूतों की माला पहनाने और पिटाई करने के का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पुलिस ने शुरु की जांच
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक मामले में कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए जांच शुरु कर दी है। एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
No comments
Post a Comment