भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने कॉलेज व विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाले खेलों का वार्षिक कैलेंडर (annual calendar) जारी कर दिया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं (state level competitions) के लिए स्थान भी निर्धारित कर दिए गए हैं। जिसके तहत प्रदेश के सात संभागों में 19 खेलकूद की राज्य स्तरीय स्पर्धाएं होंगी। जिसमें में रीवा संभाग को खोखो और बैडमिंटन (Khokho and badminton) की प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के लिए अनुमति दी गई है।
खेलों का आयोजन 15 सितंबर से
जानकारी के मुताबिक कालेज स्तर पर खेलों का आयोजन 15 सितंबर से होगा। जो कि तीन फरवरी तक अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किये जाएंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं (District level competitions) 20 सितंबर से शुरू होंगी जो अगले वर्ष के 15 फरवरी तक चलेंगी। वहीं संभाग स्तर पर स्पर्धाएं 25 सितंबर और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं नौ अक्टूबर से शुरू होगा।
इन संभागो में होंगी अलग-अलग प्रतियोगिताएं
प्रदेश के सात संभागों में अलग-अलग राज्य स्तरीय स्पर्धाएं होंगी। जिसमें से रीवा संभाग में खोखो और बैडमिंटन (Khokho and Badminton) की प्रतियोगिताएं होंगी। इंदौर संभाग में भारोत्तोलन, शक्ति उत्तोलन, शरीर सौष्ठव एवं एथलेटिक्स (Weightlifting, Powerlifting, Bodybuilding and Athletics), भोपाल संभाग में हॉकी, जूडो, योग (hockey, judo, yoga) और ग्वालियर संभाग में फुटबाल, शतरंज (football, chess) की प्रतियोगिता होगी। जबकि जबलपुर में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल (Cricket, Kabaddi, Basketball) और सागर को वालीबाल, शिक्षक-कर्मचारी प्रतियोगिता होगी। वहीं उज्जैन को कुश्ती और टेबल टेनिस (wrestling and table tennis) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा (Additional Director Higher Education) को निर्देशित किया गया है कि विधाओं के अनुसार वह तैयारियां शुरू कर जिम्मेदारियां वितरित करें।
No comments
Post a Comment