रहिये अपडेट, नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। जिसके चलते आज मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बिहार में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती है, लोगों को पहले से आगाह किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब-हरियाणा में बारिश का इंतजार अभी जारी है। हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सात या आठ सितंबरतक यहां भी बारिश हो सकती है।
मध्य-प्रदेश में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश को लेकर को लेकर कहा है कि राज्य के पूर्वी भाग रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। वहीँ भोपाल में भी जोरदार बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग मुताबिक हिमाचल प्रदेश के चंबा में साच दर्रा में मंगलवार को हुई बर्फबारी की वजह से अगले कुछ दिनों तक राज्य में हल्की बारिश जारी रहेगी।
दक्षिण भारत में भी होगी झमाझम
मौसम विभाग मुताबिक छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, केरल, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीँ पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, लक्षद्वीप व तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान और दक्षिणी गुजरात में भी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड की भी बारिश हो सकती है।
No comments
Post a Comment