MP: लाड़ली बहना योजना से ऑटो चालकों को कमाने का मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

Tuesday, 5 September 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल। राज्य शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना का प्रचार प्रसार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग को दी गई है। प्रदेश के सभी जिलों में ऑटो के पीछे लाड़ली बहना योजना के पोस्टर लगाए जाएंगे। इस पोस्टर को लगाने के बदले उन्हें 150 रुपये दिए जायेंगे, ताकि ये पोस्टर लगा रहे , इसे निकाले नहीं। इसके लिए ऑटो मालिक का नाम, मोबाइल नंबर और ऑटो नंबर सहित अन्य जानकारी दर्ज की जाएगी।

Also Read:Rewa: शिक्षिका का शर्मनाक कारनामा, बच्चों को पढ़ाने खुद की जगह किराए पर रखा मास्साब, प्रभारी प्रधानाध्यापक भी...
फिटनेस और परमिट होना जरूरी 
लाड़ली बहना योजना का पोस्टर उन्हीं ऑटो में चिपकाए जाएंगे जिनके फिटनेस और परमिट आदि दुरुस्त होंगे। इसके लिए राज्य स्तर पर जनसंपर्क संचालनालय से टेंडर जारी किया गया है। सोनी की फर्म को सतना और रीवा जिले का काम दिया गया है। वेंडर द्वारा तीन दिन से कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। अधिकारियों को कैम्प लगाकर जानकारी देने का काम किया जाना था। इसके बाद इसका सत्यापन आरटीओ द्वारा किया जाना है। इतना ही नहीं पंचायतों में भी लाड़ली बहना योजना का पोस्टर लगाए जाने हैं। जिसकी जिम्मेदारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को दिया गया है। आयरन फ्रेम में लाड़ली बहना योजना के पोस्टर तैयार कर पंचायतों में लगाए जाएंगे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved