रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लालगांव चौकी अंतर्गत महाना नदी में एक किशोर डूब गया। पुलिस के मुताबिक परिवार के ही पांच किशोर जो रिश्ते में भाई हैं। अतरैला से चार पहिया वाहन में 40 किलोमीटर दूर क्योटी जलप्रपात पिकनिक मनाने के लिए आये थे। ऐसे में ये लोग क्योटी-लालगांव मार्ग पर बनी पुल और जलप्रपात के बीच महाना नदी में मस्ती करने लगे। इनमें से किसी को तैरना नहीं आता था। सभी बेफिक्र हो कर नदी में उझल कूद कर रहे थे। इसी दौरान एक 17 वर्षीय युवक डूब गया, जिसके बाद शोर सुन आसपास के लोग दौड़े और अन्य चार किशारों को बचा लिया है। घटना की पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद जिला मुख्यालय से SDERF की टीम को बुलाया गया। जिन्होंने साढ़े तीन घंटे की तलाश के बाद युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
अतरैला का रहने वाला है मृतक
लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह मुताबिक अमरीश द्विवेदी पुत्र रोहिणी द्विवेदी (17) निवासी अतरैला शनिवार दोपहर करीब तीन बजे महाना नदी में नहाने के दौरान डूब गया। उसको जिला मुख्यालय से आई एसडीआरएफ (SDERF) टीम के जवानों ने रेस्क्यू कर साढ़े छह बजे शव निकाला। देर शाम शव बरामद होने के बाद पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद शव को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मर्चुरी में रखवा दिया था। परिजनों की मौजूदगी में रविवार को पीएम कराया गया है।
No comments
Post a Comment