यहां सांवले रंग में पूजे जाते हैं महाबली हनुमान, पूरे भारत में है एक मात्र ऐसा मंदिर! जानिए क्या है महिमा

Monday, 4 September 2023

/ by BM Dwivedi

 

रायबरेली। भगवान श्री राम के अनन्य भक्त महाबली हनुमान जिन्हे सिंदूरी रंग बहुत प्रिय है। जिसकी वजह से हर जगह उनकी प्रतिमा भी सिंदूरी रंग में ही देखने को मिलती है। लेकिन आज एक ऐसे हनुमान जी के मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। क्योंकि यह सिंदूरी नहीं बल्कि श्याम रंग में बजरंगबली के प्रतिमा की पूजा होती है। यहां पहुँचाने पर एक पल को भ्रम हो जाता है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का रंग सांवला है या फिर शनिदेव का। 

Also Read:Rewa: शिक्षिका का शर्मनाक कारनामा, बच्चों को पढ़ाने खुद की जगह किराए पर रखा मास्साब, प्रभारी प्रधानाध्यापक भी...

जानकारों के मुताबिक हनुमान जी की ऐसी अनोखी प्रतिमा पूरे भारतवर्ष में शायद ही कहीं होगी। आमतौरपर हर जगह पर हनुमान जी की प्रतिमा में सिंदूरी चोला ही देखने को मिलता है। लेकिन उत्तरप्रदेश के रायबरेली जनपद में शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में भवानी पेपर मिल के पास बने अभय दाता मंदिर में हनुमान जी की सांवले रंग दर्शन देते हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी ओमप्रकाश मिश्र के  मुताबिक इस तरह के हनुमान जी के दर्शन यूपी ही नहीं बल्कि पूरे भारत ने शायद ही कहीं और मिलें। 

Also Read:MP: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भोपाल में लगेगा दिव्य दरबार, 15 से 17 सितंबर तक करोंद में सुनाएंगे हनुमान कथा, तैयारियां जोरों से जारी

दूर-दूर से आते हैं श्रृद्धालु
मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश मिश्र  मुताबिक यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंगलवार और शनिवार के दिन यहाँ को प्रदेश के कोने-कोने से हनुमान जी के भक्त आते हैं। यह अभय दाता मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। सच्चे मन से यहां पर मानी गई हर मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved