MP: रीवा-सीधी के बीच बनी वर्ल्ड क्लास मोहनिया टनल फूटी, दो घंटे ठप रहा नेशनल हाईवे-39 पर यातायात, नहर को करना पड़ा खाली

Friday, 1 September 2023

/ by BM Dwivedi

 


world class mohaniya tunnel burst: मध्यप्रदेश के रीवा-सीधी के बीच नेशनल हाईवे-39 पर बनी वर्ल्ड क्लास मोहनिया टनल फूट गई। जिसके चलते ऊपर से बाह रहा बाणसागर नहर का पानी टनल में भर गया और नेशनल हाईवे-39 पर यातायात बंद हो गया। इसके साथ ही देखते आसपास के इलाकों में भी नहर का भरने लगा। गुरुवार देर रात हुई इस घटना के बाद रात में ही नहर में सप्लाई बंद करनी पड़ी। जिसके बाद शुक्रवार सुबह तक पानी निकलने के बाद टनल को फिर से चालू किया गया। बतादें की करीब 9 महीने पहले 10 दिसंबर 2022 को इस टनल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था।

Also Readखुरपी और फावड़े से जमीन के अंदर बना दिया 11 कमरों का दो मंजिला आशियाना, रंग लाई इरफान की 12 साल की मेहनत

डायवर्ट किया गया पानी 
गुढ़ थाना सब इंस्पेक्टर प्रवीण उपाध्याय के मुताबिक रात करीब 11.30 बजे बाणसागर की मुख्य नहर फूटने से टनल में पानी भरने की जानकारी थी। टनल में पानी भरने की सूचना मिलते ही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, सीधी कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और टनल से आवागमन बंद कराया। इसके बाद अफसरों ने शहडोल जिले के देवलौंद स्थित बाणसागर बांध के अधिकारियों से रात में ही बात की। जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बाणसागर के अधिकारियों ने (Officials of National Highways Authority of India and Bansagar) तय किया कि नहर का पानी डायवर्ट हो जाए तो टनल को खतरा टल जाएगा। इसके बाद जेसीबी की सहायता से हाईवे के नीचे से जाने वाले कैनाल में पानी डायवर्ट किया गया। जिसके के बाद करीब 4-5 घंटे तक पानी बहता रहा। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved