रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में चोरहटा एयरपोर्ट के पास भीषण हादसा हो गया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो साथी घायल बताए जा रहे है। पुलिस के मुताबिक एक बाइक में चोरहटी गांव के तीन लोग घर लौट रहे थे, तभी बेला की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। जिससे तीनों युवक सड़क पर गिर गए। आसपास के लोग दौड़े तो देखा कि एक की सांसे थम चुकी है। जबकि दो लोग जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में लोगों तुरंत 108 एंबुलेंस और चोरहटा थाने को जानकारी दी। पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से घायल को अस्पताल लेकर चली गई है। वहीं दूसरी और गांव वालों ने हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम लगा दिया। काफी समझाइश के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुला है।
ऐसे हुआ हादसा
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय के मुताबिक सड़क हादसे में सुशील साकेत पुत्र देवनाथ (30) निवासी वार्ड क्रमाक 4 चोरहटी की मौत हो गई है। वहीं मिथुन साकेत और रहीश साकेत दोनों निवासी चोरहटी घायल है। तीनों एक ही बाइक में सवार होकर शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
डेढ़ घंटे बाद खुला जाम
हादसे के बाद गांव के लोग और परिजन नेशनल हाईवे 30 पर आ गए और मुआवजे की मांग करते हुए शव रखकर चक्काजाम कर दिया। ऐसे में दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी क़तर लग गई। चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया। तब राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। तब जाकर करीब साढ़े चार बजे आवागमन बहाल हुआ।
No comments
Post a Comment