रहिये अपडेट, हरदा. शुक्रवार को हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस के राज में कमलनाथ योजनाओं का लाभ देने के बजाय मेरे द्वारा खजाना खाली करने का आरोप लगाकर रोते रहते थे। ऐसी रोनी सूरत वाले को सीएम की कुर्सी पर बैठाने का भला क्या फायदा। मन में तड़प होना चाहिए। जहां चाह वहां राह है। मैं सीएम नहीं बल्कि परिवार का मुखिया बनकर जनता की सेवा कर रहा हूं।
दी कई सौगातें
हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 3517 करोड़ की मोरन गंजाल परियोजना एवं 720 करोड़ की शहीद इलापसिंह उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। मोरन गंजाल से जिले के 144 गांव एवं शहीद इलापसिंह परियोजना से 118 गांवों के किसानों को लाभ होगा। सीएम ने 3855 करोड़ 59 लाख की लागत के 88 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 12 करोड़ 33 लाख रुपए से होने वाले 33 कार्यों का लोकार्पण किया।
No comments
Post a Comment