विश्वस्तरीय मोहनिया टनल की मरम्मत करने यूपी से आई विभाग की तकनीकी टीम, पांच घंटे तक बंद रहा रीवा-सीधी मार्ग

Saturday, 2 September 2023

/ by BM Dwivedi

world class mohaniya tunnel burst: मध्यप्रदेश में रीवा-सीधी के बीच नेशनल हाईवे पर बनी विश्वस्तरीय मोहनिया टनल फूट गई। जिससे बाणसागर नहर का पानी टनल में भर गया। पानी भरने से यातायात बंद हो गया। गुरुवार देर रात हुई इस घटना के बाद रात में ही नहर में सप्लाई बंद करनी पड़ी। जिसके बाद शुक्रवार सुबह तक पानी निकलने के बाद टनल को फिर से चालू किया गया। 

Also Read:MP: रीवा-सीधी के बीच बनी वर्ल्ड क्लास मोहनिया टनल फूटी, दो घंटे ठप रहा नेशनल हाईवे-39 पर यातायात, नहर को करना पड़ा खाली

यूपी से आई विभाग की तकनीकी टीम 
क्षतिग्रस्त हुई सिहावल नहर की मरम्मत करने के लिए उत्तर प्रदेश से जल संसाधन विभाग की टीम बुलाई गई। इस दौरान नहर का पानी मोहनिया टनल में भर गया, जिसके चलते रीवा-सीधी मार्ग करीब पांच घंटे तक बंद रहा। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने रात में ही नहर का पानी रोककर लीकेज को ठीक कर लिया था। उसके बाद यूपी से आई विभाग की तकनीकी टीम ने क्षतिग्रस्त नहर की स्थायी रूप से मरम्मत कार्य में जुट गई है। बतादें की इस विश्वस्तरीय मोहनिया टनल का करीब 9 महीने पहले 10 दिसंबर 2022 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया था।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved