रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश में टिकट घोषणा के बाद नेताओं की बगावत का सिलसिला अभी जारी है। अब मनगवां के भाजपा विधायक पंचूलाल प्रजापति और उनकी पत्नी पूर्व विधायक पन्नाबाई प्रजापति ने मोर्चा खोला है। दरअसल मनगवां सीट पर भाजपा ने पंचूलाल का टिकट काटकर नरेन्द्र प्रजापति को प्रत्याशी बनाया है। जिसके विरोध में पार्टी से बगावत करते हुए पंचूलाल ने स्वयं चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और दो सेट नामांकन फार्म खरीदा।
मौजूदा प्रत्याशी पर लगाया आरोप
विधायक पंचूलाल ने कहा, यदि भाजपा अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेगी तो वह भाजपा की टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। यदि पार्टी ने अपना निर्णय नहीं बदला तो फिर वह अपना रास्ता स्वयं चुनेंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, पार्टी के कुछ लोगों ने सौदेबाजी करके टिकट बेचा है। पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है जो हाल ही में दूसरे दल से आया है। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि जिसे पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है उसने हाल ही में उसने अपनी जमीन बेची है और उसी से सौदेबाजी हुई है। कहा कि यदि उनका टिकट पार्टी काटना चाहती है तो उनकी पत्नी पूर्व विधायक पन्नाबाई को दिया जाए। अन्यथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में जाएंगे। मीडिया के सामने अपनी बात रखते समय विधायक पंचुलाल फफक कर रो पड़े। बतादें कि इससे पहले त्योंथर से भाजपा नेता देवेंद्र सिंह भी भाजपा से बगावत कर बसपा से मैदान में उतर गए।
No comments
Post a Comment