MP: बिजासन माता मंदिर दर्शन करने गई छात्रा की झूला झूलकर उतरते ही हुई मौत, पिता ने लगाया करंट फैलाने का आरोप

Wednesday, 25 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, इंदौर। नवरात्रि के दौरान माता-पिता के साथ बिजासन माता मंदिर दर्शन करने गई दसवीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दर्शन के बाद भाई-बहन दोनों झूला झूलने गए। झूले से उतरते वक्त दोनों भाई-बहन को छटपटाते देख पिता मदद को पहुंचे। पिता का आरोप है कि झूले में फैले करंट की वजह से जान गई। हालांकि पुलिस को आशंका है कि करंट से नहीं, बल्कि किसी अन्य वजह से जान गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा। 

Also Read:कन्या भोजन कराने के बहाने दो बच्चियों का अपहरण, सीसीटीवी में दिखीं बच्चियां चुराने की आरोपी महिलाएं

छात्रा के मुह से निकल रहा था झाग 
झूले से उतरने के बाद कनक (14) पिता पवन रणवासी निवासी हातोद की रविवार देर रात मौत हुई है। पिता ने आरोप लगाया है कि झूले में करंट फैले होने के चलते उनकी बेटी की मौत हुई है।  आशंका है किशोरी की जान किसी अन्य वजह से गई है। घटना के वक्त उसके मुंह से झाग निकलने की बात सामने आई है। यदि झूले में करंट फैला होता तो कई लोग चपेट में आते। करंट कितने लोगों को लगा है, इसकी जांच करवा रहे हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved