रहिये अपडेट, इंदौर। नवरात्रि के दौरान माता-पिता के साथ बिजासन माता मंदिर दर्शन करने गई दसवीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दर्शन के बाद भाई-बहन दोनों झूला झूलने गए। झूले से उतरते वक्त दोनों भाई-बहन को छटपटाते देख पिता मदद को पहुंचे। पिता का आरोप है कि झूले में फैले करंट की वजह से जान गई। हालांकि पुलिस को आशंका है कि करंट से नहीं, बल्कि किसी अन्य वजह से जान गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।
छात्रा के मुह से निकल रहा था झाग
झूले से उतरने के बाद कनक (14) पिता पवन रणवासी निवासी हातोद की रविवार देर रात मौत हुई है। पिता ने आरोप लगाया है कि झूले में करंट फैले होने के चलते उनकी बेटी की मौत हुई है। आशंका है किशोरी की जान किसी अन्य वजह से गई है। घटना के वक्त उसके मुंह से झाग निकलने की बात सामने आई है। यदि झूले में करंट फैला होता तो कई लोग चपेट में आते। करंट कितने लोगों को लगा है, इसकी जांच करवा रहे हैं।
No comments
Post a Comment