रहिये अपडेट, गाजियाबाद। शुक्रवार को देश की पहली रैपिड-एक्स ट्रेन की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड-एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन को मिनी बुलेट ट्रेन भी कहा जा रहा है, जो ‘नमो भारत’ नाम से जानी जाएगी। शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने ऑनलाइन टिकट लेकर ट्रेन में सफर भी किया।
बढ़ाई जाएगी कनेक्टिविटी
बतादें कि दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कहा, नमो भारत देश के भविष्य की झलक है। इस ट्रेन को दिल्ली, हरियाणा जैसे अन्य राज्यों से भी कनेक्ट किया जाएगा। इस दौरान मोदी ने कहा कि, मैंने बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है। आज रेलवे का रूप मुझे सबसे ज्यादा आनंदित करता है। हमारे यहां नवरात्र में शुभकार्य की परंपरा है। इसलिए नवरात्रि में देश की पहली नमो भारत ट्रेन का शुभारंभ हुआ है, आज मां कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बतादें कि इस ट्रेन में ड्राइवर से लेकर तमाम कर्मचारी महिलाएं हैं। यह भारत की नारी शक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक है। रैपिड-एक्स ट्रेन को राजस्थान के अलवर तक चलाए जाने की योजना है। हालांकि प्रधानमंत्री ने चुनाव आचार संहिता के कारण अलवर का जिक्र नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान बोल दिया तो अशोक गहलोत की नींद खराब हो जाएगी।
No comments
Post a Comment