रहिये अपडेट, रीवा. जीएसटी एंटी एविजन ब्यूरो (GST Anti Evasion Bureau) की टीम ने गुरुवार को शहर के सब्जी मंडी स्थित मोहित स्टोर और अर्जुन नगर स्थित चार मंजिला गोदाम में एक साथ दबिश दी। दोपहर 1 बजे से प्रांरभ हुई यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। दोपहर के समय जैसे ही होजरी की दुकान और गोदाम में जीएसटी की टीम पहुंची आासपास के दूसरे दुकानदारों में हड़कंम मच गया। कुछ ने अपने दस्तावेज जुटाना शुरू कर दिए तो कुछ ने शटर ही गिरा दिया। जिन स्थानों पर छापामार कार्रवाई शुरू हुई है जीएसटी की टीम स्टॉक एवं बिलों का सत्यापन करने में लगी हुई। इसकी गणना पूरी होने के बाद कर चोरी का राशि का पता चल सकेगा।
दुकान और गोदाम में दबिश
जीएसटी एंटी एविजन ब्यूरो की टीम ने उपायुक्त उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक दुकान तो दूसरी टीम ने अर्जुन नगर स्थित गोदाम में दबिश दी। वहां स्टॉक की गणना हो रही है। फर्म के प्रोपराइटर जगदीश रामवानी द्वारा अपने प्रस्तुत रिटर्न में काफी कम मात्रा में रिटर्न बताया है जबकि स्टॉक बड़ी संख्या में मिला है। इतना ही नहीं कच्चे बिल में भी कारोबार करने की जानकारी मिली है। इसी को देखते हुए जीएसटी एंटीएवीजन की टीम ने छापा मारा है। इस टीम में मुख्य रूप से अमित त्रिपाठी, विजय पांडेय, विकास अग्रवाल, मनीष शर्मा, संजीव त्रिपाठी, प्रमोद शर्मा, मृत्युजंय तिवारी सहित अन्य शामिल रहे। टीम प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने बताया अभी कार्रवाई दोनों स्थानों में जारी है।
No comments
Post a Comment