रहिये अपडेट, निवाड़ी। बैंक के कर्ज से परेशान होकर पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की एक दो साल की बेटी भी है, जो अब इस दुनिया में अकेली हो गई। पुलिस के अनुसार, दंगयाना में रहने वाले मोहित समाधिया ठेकेदारी करते थे। कुछ समय पहले मोहित ने पत्नी रेणुका के नाम पर 20 लाख का लोन लिया था। इसको लेकर दोनों में विवाद भी होता था। माना जा रहा है कि इससे परेशान होकर ही दोनों ने जहर खाया होगा। वहीं थाना प्रभारी विनीत तिवारी का कहना है कि फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है। परिजनों की शिकायत भी ली गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोहित के भाई रोहित ने बताया कि हम दोनों एक ही मकान में रहते हैं। वे ऊपर की मंजिल पर रहते थे। दोस्त के आने पर जहर खाने का पता चला था।
Also Read:Rewa: स्कूल बस की चपेट में आई बच्ची की मौत, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम
परिजनों पर आरोप
मामले में मोहित के ससुर वेद प्रकाश तिवारी ने मोहित के परिजनों पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ये लोग लगातार रुपयों की मांग कर रहे थे। ऐसे में उनकी बेटी और दामाद घर छोड़कर दूसरी जगह रहने का मन बना रहे थे, लेकिन इन्होंने जाने नहीं दिया। ऐसे में दबाव के चलते दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
No comments
Post a Comment